मुंबई इंडियंस को 52 रनों से पीटकर कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2022 के प्वॉइंट्स टेबल में भी लंबी छलांग लगाई है. टीम अब 12 मैचों में 5 जीत के साथ 7वें नंबर पर पहुंच गई है. इस जीत के साथ ही केकेआर ने प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को भी जिंदा रखा है. हालांकि, कोलकाता को अभी अपने बचे हुए दोनों ही मैचों में बड़े अंतर से जीत दर्ज करनी होगी. वहीं, हार के बावजूद मुंबई की टीम सबसे आखिरी पायदान पर मौजूद है.
लखनऊ सुपर जायंट्स का नंबर एक की कुर्सी पर कब्जा कायम है, तो गुजरात टाइटंस टेबल में दूसरे नंबर पर काबिज है. राजस्थान 14 प्वॉइंट के साथ नंबर तीन पर बरकरार है, तो चौथे नंबर पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का कब्जा है.
बात अगर ऑरेंज और पर्पल कैप की करें तो जोस बटलर 11 मैचों में 618 रन ठोककर ऑरेंज कैप पर कब्जा जमाए हुए हैं. पर्पल कैप 11 मुकाबलों में 22 विकेट निकालने वाले युजवेंद्र चहल के सिर की शोभा बढ़ा रही है.