कुलदीप यादव की स्पिन का जादू आईपीएल 2022 में सिर चढ़कर बोल रहा है. चाइनामैन गेंदबाज अबतक खेले 7 मैचों में 13 विकेट अपने नाम कर चुका है. पिछले सीजन तक प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने को तरस रहे कुलदीप ने दिल्ली कैपिटल्स की जर्सी पहनते ही बड़े से बड़े बल्लेबाजों की नाक में दम कर दिया है. इस बीच, स्पिन गेंदबाज ने इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन में मिली रही जबरदस्त सफलता के लिए कप्तान ऋषभ पंत को क्रेडिट दिया है.
कुलदीप ने कहा कि उनको हेड कोच रिकी पोंटिंग और असिस्टेंट कोच शेन वॉट्सन से भी काफी सपोर्ट मिला है. स्पिनर के मुताबिक दिल्ली के खेमे में उनको खुलकर खेलने की आजादी मिलती है और इसी वजह से वह दमदार प्रदर्शन कर पा रहे हैं. उन्होंने कहा कि टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले पोंटिंग ने कहा उनसे कहा था कि वह बहुत अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं और वह उनको सारे मैच खेलते देखना चाहते हैं. कुलदीप के अनुसार पोंटिंग के इन शब्दों ने उनको काफी प्रेरित किया.
कुलदीप ने बताया कि शेन वॉट्सन ने उनके खेल में सुधार करने के लिए काफी मेहनत की और उनको मानसिक तौर से काफी मजबूत बनाया. दिल्ली कैपिटल्स ने इस सीजन अभी तक खेले 7 मैचों में से 3 में जीत दर्ज की है, जबकि 4 में टीम को हार झेलनी पड़ी है.