आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले पूर्व तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा की इंडियन प्रीमियर लीग में फिर से एंट्री हुई है. हालांकि, इस बार वह बतौर खिलाड़ी नहीं, बल्कि फास्ट बॉलिंग कोच के तौर पर राजस्थान रॉयल्स की टीम से जुड़े हैं.
IND vs SL: Rohit के फेवरेट शॉट पर ही Gavaskar ने खड़े किए सवाल, कहा- फायदे से ज्यादा हो रहा नुकसान
राजस्थान की टीम ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस बात की जानकारी दी है. मलिंगा के पास इस लीग का काफी अनुभव मौजूद है और वह मुंबई इंडियंस को चैंपियन बनाने में अहम किरदार निभा चुके हैं. मलिंगा ने अपने आईपीएल करियर में खेले 122 मैचों में कुल 170 विकेट चटकाए हैं.