दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2024 में मंगलवार को लखनऊ सुपर जायंट्स को 19 रन से हराकर प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी धुंधली उम्मीदों को जिंदा रखा. मैच में दिल्ली ने पहले खेलते हुए स्कोरबोर्ड पर 208 रन बनाए, जिसके जवाब में लखनऊ की टीम निर्धारित ओवरों में 189 रन ही बना सकी और यह मैच 19 रनों से हार गई.
IPL 2024: प्लेऑफ की दो जगहों के लिए 5 टीमों के बीच जंग, जानें सभी का समीकरण
इस मैच के जीत के बाद दिल्ली के 14 मैचों में सात जीत के साथ 14 पॉइंट्स हो गए हैं और वह पॉइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर है. हालांकि टीम के प्लेऑफ में जगह बनाने की संभावना काफी कम है क्योंकि उसका नेट रनरेट माइनस में है.
इसके अलावा दिल्ली से हार के बाद केएल राहुल की अगुवाई वाली लखनऊ की टीम ने खुद को मुसीबत में डाल लिया है. एक और हार के बाद लखनऊ की टीम के 13 मैचों में छह जीत के साथ 12 पॉइंट्स हैं और वह पॉइंट्स टेबल में सातवें नंबर पर है. टीम को अपना आखिरी मैच मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलना है. टीम अगर यहां जीत भी जाती है तो भी कुछ खास फर्क पड़ने वाला नहीं है क्योंकि खराब नेट रनरेट उसके आड़े आएगा.