पंजाब किंग्स के ऑलराउंडर खिलाड़ी लियाम लिविंगस्टन अगले महीने होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप से पहले घुटने की चोट से उबरने के लिए सोमवार को इंग्लैंड लौट गए. पंजाब 12 मैचों में सिर्फ चार जीत हासिल करने के बाद इस आईपीएल से पहले ही बाहर हो चुका है और वर्तमान में आठ पॉइंट्स के साथ पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे है.
'औसत नहीं सिर्फ स्ट्राइक रेट ही सफलता का पैमाना होगा', टी-20 क्रिकेट को लेकर बोले डेविड मिलर
लिविंगस्टन ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'एक और साल आईपीएल मेरे लिए खत्म. आने वाले वर्ल्ड कप से पहले मुझे घुटने की चोट ठीक करानी है. पंजाब किंग्स के फैंस को उनके प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद. टीम के लिए यह सीजन निराशाजनक रहा, लेकिन हमेशा की तरह मैंने आईपीएल में खेलने का हर पल आनंद लिया.'
बताया जा रहा है कि लिविंगस्टन की चोट ज्यादा गंभीर नहीं है लेकिन फिर भी इंग्लैंड के टीम मैनेजमेंट ने उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 सीरीज से पहले उबरने के लिए ज्यादा समय देने का फैसला किया है. लिविंगस्टन के लिए आईपीएल 2024 कुछ खास नहीं रहा, जहां वो सात मैचों में सिर्फ 111 रन ही बना सके.