IPL 2024: दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज लिजाद विलियम्स को दिल्ली कैपिटल्स ने मौजूदा आईपीएल सीज़न के लिए अपनी टीम में शामिल किया है. विलियम्स, हैरी ब्रूक की रिप्लेसमेंट के रूप में दिल्ली की टीम में शामिल होंगे. विलियम्स को उनके बेस प्राइज 50 लाख रुपये में खरीदा गया है.
मालूम हो कि इस साल की शुरुआत में अपनी दादी के निधन के चलते हैरी ब्रुक ने टूर्नामेंट से नाम वापस लेने का फैसला किया था.
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज विलियम्स ने 2021 में अपने डेब्यू के बाद से दो टेस्ट, चार वनडे और 11 ट्वेंटी 20 मैचों में साउथ अफ्रीका का प्रतिनिधित्व किया है.
IPL 2024: गुजरात टाइटंस के खिलाफ 5 विकेट लेने के बाद बोले यश ठाकुर, देखें वीडियो
वहीं अगर दिल्ली कैपिटल्स की बात करें तो अब तक आईपीएल में उनका सफर काफी खराब रहा है. दिल्ली की टीम फिलहाल 5 मैचों में 1 जीत और 4 हार के साथ पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे 10वें नंबर पर है.