आईपीएल 2024 सीजन की शुरुआत में अब 2 दिन ही रह गए है. इससे पहले लखनऊ सुपर जायंट्स टीम को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, इंग्लैंड के तेज गेंदबाज डेविड विली आगामी सीजन में निजी कारणों के चलते एलएसजी के लिए कुछ शुरुआती मैचों में नहीं खेल पाएंगे.
टीम के हेड कोच जस्टिन लैंगर ने बुधवार को इसकी पुष्टि करते हुए कहा, “मार्क वुड टूर्नामेंट से हट रहे हैं और डेविड विली भी अब नहीं आएंगे. इसका मतलब है कि हमारे पास अनुभव की कमी होगी, लेकिन पिछले कुछ दिनों में मैंने जो देखा है वह यह है कि हमारे पास बहुत प्रतिभा है.
हमारे कुछ खिलाड़ियों को चोट लगी थी लेकिन अभी वे सभी फिट दिखाई दे रहे हैं और वे बहुत भूखे हैं. इसलिए हमें बस उन्हें अच्छी तरह से मैनेज करना होगा ताकि हम उन्हें टूर्नामेंट की शुरुआत में ही नहीं, बल्कि पूरे टूर्नामेंट में काम करा सकें. आवश्यकता पड़ने पर हमारे पास एक विदेशी खिलाड़ी है, जहां हम कुछ अनुभव जोड़ने में सक्षम हो सकते हैं."
लैंगर ने दिल्ली के 21 वर्षीय तेज गेंदबाज मयंक यादव का भी उल्लेख किया, जो एक अच्छे तेज गेंदबाज हैं और वुड की अनुपस्थिति में अपनी गति से टीम के लिए योगदान दे सकते हैं. लैंगर ने कहा, "मार्क वुड एक विश्व स्तरीय गेंदबाज हैं, है ना? और वह नीलामी के बाद बाहर हो गए, जो निराशाजनक है लेकिन यह वह दुनिया है जिसमें हम रहते हैं."
IPL 2024: हार्दिक पांड्या के साथ MI के खिलाड़ियों ने की टीम बॉन्डिंग एक्सरसाइज, नहीं नजर आए रोहित शर्मा