वानखेड़े के मैदान पर मुंबई इंडियंस का आईपीएल 2022 में हार का सिलसिला नहीं थम सका. लखनऊ सुपर जायंट्स ने एकतरफा मुकाबले में रोहित की पलटन को 36 रनों से हार का स्वाद चखाया. मुंबई की यह लगातार आठवीं हार रही. लखनऊ से मिले 169 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई की टीम 8 विकेट खोकर 132 रन ही बना सकी.
Kuldeep Yadav ने दिया Pant को IPL 2022 में अपनी सफलता का क्रेडिट, अपने प्रदर्शन को लेकर खोले कई राज
टीम की ओर से कप्तान रोहित शर्मा ने सर्वाधिक 39 रन बनाए, जबकि तिलक वर्मा ने 38 रनों की पारी खेली. गेंदबाजी में लखनऊ की ओर से क्रुणाल पांड्या ने महज 19 रन खर्च करते हुए तीन बड़े विकेट झटके. वहीं, दुष्मंत चमीरा ने बेहद किफायती गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में महज 14 रन खर्च किए.
इससे पहले, टॉस गंवाने के बाद बैटिंग करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स ने 5 विकेट खोकर 168 रन बनाए. टीम के कप्तान केएल राहुल ने एकबार फिर शानदार बल्लेबाजी करते हुए इस सीजन का दूसरा शतक जड़ा और 103 रन बनाकर नाबाद लौटे. वहीं, मनीष पांडे ने 22 रनों का योगदान दिया. लखनऊ की शुरुआत अच्छी नहीं रही और डिकॉक महज 10 रन बनाकर आउट हुए.
डिकॉक के आउट होने के बाद राहुल ने दूसरे विकेट के लिए मनीष के साथ अर्धशतकीय साझेदारी निभाई. हालांकि, आखिरी के ओवरों में लखनऊ लगातार अंतराल पर विकेट गंवाए, जिसके चलते टीम बड़े स्कोर तक नहीं पहुंच सकी. लखनऊ की यह 8वें मैच में पांचवीं जीत है, तो लगातार आठ मैच हारने के बाद मुंबई के लिए अब प्लेऑफ के दरवाजे लगभग बंद हो चुके हैं.
Disclaimer: Editorji is a part of the Sanjiv Goenka-owned RPSG group