आईपीएल 2022 के प्लेऑफ में कदम रखने वाली लखनऊ सुपर जायंट्स दूसरी टीम बन गई है. कोलकाता नाइट राइडर्स को हराकर गुजरात टाइटंस के बाद टीम ने अंतिम चार में अपनी जगह फिक्स की है. लखनऊ 18 प्वॉइंट के साथ इस समय टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है. हालांकि, केएल राहुल एंड कंपनी इस नंबर पर रहेगी या नहीं इसका फैसला राजस्थान रॉयल्स के आखिरी लीग मुकाबले से होगा. राजस्थान को चेन्नई से शुक्रवार को भिड़ना है.
LSG vs KKR: Rahul और de Kock ने चकनाचूर किए IPL के कई बड़े रिकॉर्ड्स, डीवाई पाटिल में रचा गया इतिहास
दूसरी ओर, बेहतर नेट रनरेट होने के चलते दिल्ली कैपिटल्स की टीम टेबल में चौथे नंबर पर मौजूद है और टीम को अभी अपना आखिरी लीग मैच खेलना है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को अंतिम चार में जगह बनाने के लिए 19 मई को होने वाले गुजरात टाइटंस के खिलाफ अपने मैच को जीतना होगा.
इसके साथ ही दिल्ली की हार की दुआ भी करनी होगी. दिल्ली या बैंगलोर में से कोई भी टीम अगर अपना आखिरी लीग मैच जीतने में सफल रही, तो सनराइजर्स हैदराबाद के लिए प्लेऑफ के दरवाजे बंद हो जाएंगे.
बात अगर ऑरेंज और पर्पल कैप की करें तो 13 मैचों में 627 रन कूटने वाले जोस बटलर का ऑरेंज कैप पर कब्जा बरकरार है. वहीं, युजवेंद्र चहल लखनऊ के खिलाफ एक विकेट लेने के साथ ही वानिंदु हसरंगा से आगे निकल गए हैं और अब पर्पल कैप उनके पार लौट आई है. चहल के नाम 13 मैचों में 24 विकेट दर्ज है.