आईपीएल 2022 में अगर बेस्ट फास्ट बॉलिंग अटैक की बात होती है, तो उसमें लखनऊ सुपर जायंट्स का नाम टॉप लिस्ट में शुमार नजर आता है. आवेश खान या मोहसिन खान जैसे युवा गेंदबाज हों, या फिर जेसन होल्डर, एंड्रयू टाय जैसे विदेशी धाकड़ गेंदबाज. टीम के पास ऑप्शन की भरमार है. आवेश इस सीजन 17 विकेट निकाल चुके हैं, तो पिछले कुछ मैचों में मोहसिन बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूटे हैं.
आखिर कैसे लखनऊ के तेज गेंदबाज दिख रहे हैं इस सीजन इतने असरदार? टीम के फास्ट बॉलिंग कोच एंडी बिकेल #InsideLSG के लेटेस्ट एपिसोड में इस पर खुलासा किया है.
लखनऊ की टीम को टॉप दो में फिनिश करने के लिए एक जीत की दरकार है और इस समय टीम प्वॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर मौजूद है. हालांकि, केएल राहुल एंड कंपनी को अपने आखिरी दो मैचों में हार का मुंह देखना पड़ा है, लेकिन इसके बावजूद टीम मैनेजमेंट प्लेइंग इलेवन को लेकर बिलकुल भी चिंतित नहीं है. अपने लास्ट लीग मैच में लखनऊ की टीम को कोलकाता नाइट राइडर्स से बुधवार को भिड़ना है.