दिल्ली कैपिटल्स को हराकर जीत की हैट्रिक लगाने का फायदा लखनऊ सुपर जायंट्स को आईपीएल 2022 की प्वॉइंट्स टेबल में भी हुआ है. लखनऊ लंबी छलांग लगाते हुए टेबल में अब दूसरे नंबर पर पहुंच गई है. केएल राहुल की टोली से ऊपर अब सिर्फ केकेआर है.
हालांकि, लखनऊ और कोलकाता नाइट राइडर्स के प्वॉइंट बराबर हैं, पर बेहतर नेट रनरेट होने के चलते केकेआर का नंबर एक की पोजीशन पर कब्जा कायम है.
बात अगर ऑरेंज और पर्पल कैप की करें तो इस आईपीएल में शतक लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज जोस बटलर के पास ऑरेंज कैप मौजूद है. बटलर ने तीन मैचों में अबतक 205 रन कूटे हैं. वहीं, पर्पल कैप 4 मैचों में 9 विकेट लेने वाले उमेश यादव के सिर की शोभा बढ़ा रही है.
Disclaimer: Editorji is part of RP-Sanjiv Goenka Group