लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने मुंबई इंडियंस के गेंदबाजी अटैक से खिलवाड़ करते हुए तूफानी शतक जड़ा. 56 गेंदों में ठोकी इस सेंचुरी के दौरान राहुल ने आईपीएल के कई बड़े रिकॉर्ड्स को चकनाचूर किया.
आईपीएल में राहुल का यह तीसरा शतक है और कप्तान रहते हुए दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने दूसरा सैकड़ा जड़ा है. वह ऐसा करने वाले कोहली के बाद इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास के महज दूसरे ही बल्लेबाज हैं.
इसके साथ ही अपने 100वें आईपीएल मुकाबले में राहुल सेंचुरी लगाने वाले पहले बल्लेबाज भी बन गए हैं. राहुल ने 60 गेंदों में खेली 103 रनों की विस्फोटक पारी के दौरान 9 चौके जड़े, तो 5 बार गेंद को हवाई यात्रा पर भेजा. राहुल किसी एक टीम के खिलाफ दो शतक लगाने वाले चौथे बैट्समैन भी हैं. उन्होंने रोहित की पलटन के खिलाफ आईपीएल में यह दूसरी सेंचुरी लगाई है.
Disclaimer: Editorji is a part of the Sanjiv Goenka-owned RPSG group.