आखिरी गेंद तक चले रोमांच में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम बाजी मारने में सफल रही. कोलकाता नाइट राइडर्स को 2 रनों से हराने के साथ ही लखनऊ ने प्लेऑफ का टिकट कटा लिया है. वहीं, केकेआर की टीम सीजन की 8वीं हार के साथ आईपीएल 2022 से बाहर हो गई है. आखिरी ओवर में जीत के लिए कोलकाता को 21 रनों की दरकार थी, लेकिन रिंकू सिंह ने पहली तीन गेंदों पर 16 रन कूटकर मैच को केकेआर की तरफ मोड़ दिया.
इसके बाद ओवर की पांचवीं बॉल पर रिंकू ने हवा में शॉट खेला और एविन लुईस ने एक हाथ से जोरदार कैच पकड़कर फिर से मुकाबले को पलट दिया. मैच की आखिरी गेंद पर मार्कस स्टोयनिस ने उमेश को क्लीन बोल्ड करते हुए लखनऊ की जीत पर मुहर लगा दी.
इससे पहले टॉस जीतकर बैटिंग करने उतरी लखनऊ ने 20 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए 210 रन कूटे. क्विंटन डिकॉक ने जमकर धमाल मचाया और महज 70 गेंदों में 200 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 140 रनों की नाबाद पारी खेली. वहीं, कप्तान राहुल भी 68 रन बनाकर नॉटआउट रहे.