सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मिली जीत का फायदा लखनऊ सुपर जायंट्स को आईपीएल 2022 की प्वॉइंट्स टेबल में भी हुआ है. लखनऊ टेबल में दिल्ली कैपिटल्स को पीछे छोड़ते हुए अब पांचवें नंबर पर पहुंच गई है.
IPL 2022 RR vs RCB : RCB के सामने होगी RR की चुनौती, जानें क्या है हेड टू हेड रिकॉर्ड
केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ ने अभी तक खेले तीन मैचों में दो में जीत दर्ज की है, जबकि एक में टीम को हार झेलनी पड़ी है. हालांकि, नंबर एक की पोजीशन पर अभी भी राजस्थान रॉयल्स का कब्जा है.
आवेश खान ने शानदार गेंदबाजी करते हुए हैदराबाद के चार बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई. लखनऊ से मिले 170 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए हैदराबाद की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 157 रन ही बना सकी. बल्लेबाजी में लखनऊ की तरफ से कप्तान केएल राहुल ने 68 और दीपक हुड्डा ने 51 रनों की शानदार पारी खेली.
बात अगर ऑरेंज और पर्पल कैप की करें तो मुंबई इंडियंस के सलामी बल्लेबाज ईशान किशन का ऑरेंज कैप पर कब्जा बरकरार है. वहीं, पर्पल कैप उमेश यादव के सिर की शोभा बढ़ा रही है. हालांकि, हैदराबाद के खिलाफ चार विकेट चटकाने वाले आवेश खान भी लिस्ट में 7 विकेट के साथ अब दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं.