चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ धमाकेदार जीत का फायदा लखनऊ सुपर जायंट्स को आईपीएल 2022 की प्वॉइंट्स टेबल में भी मिला है. टीम टेबल में अब बैंगलोर से एक स्थान ऊपर पहुंचकर छठे नंबर पर आ गई है. लखनऊ ने 2 मैचों में से 1 में जीत तो एक में हार का सामना किया है.
वहीं, रविंद्र जडेजा की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स को लगातार दूसरी मैच में हार का मुंह देखना पड़ा है और टीम प्वॉइंट टेबल में आठवें नंबर पर पहुंच गई है. हालांकि, इस मुकाबले के बाद भी राजस्थान रॉयल्स टॉप की पोजीशन पर बरकरार है. दिल्ली कैपिटल्स दूसरे और पंजाब किंग्स तीसरे नंबर पर काबिज है.
बात अगर ऑरेंज और पर्पल कैप की करें तो वानिंदु हसरंगा का पर्पल कैप पर कब्जा बरकरार है. . 2 मैचों में हसरंगा के नाम 5 विकेट दर्ज हैं. वहीं,ऑरेंज कैप बैंगलोर के कप्तान फाफ डुप्लेसी के सिर की शोभा बढ़ा रही है.