रोमांचक मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को 14 रनों से हराने के साथ ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने दूसरे क्वालिफायर का टिकट कटा लिया है. 208 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ की टीम 6 विकेट खोकर 193 रन ही बना सकी. टीम की ओर से कप्तान केएल राहुल ने 79 और दीपक हुड्डा ने 45 रनों की शानदार पारी खेली, लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला सके.
आखिरी दो ओवरों में जीत के लिए लखनऊ को 33 रनों की दरकार थी, लेकिन हेजलवुड ने 19वें ओवर में लगातार दो गेंदों पर राहुल और क्रुणाल को आउट करके मैच का पासा पलट दिया. इसके बाद कमाल का आखिरी ओवर फेंककर हर्षल ने बैंगलोर की जीत पर मुहर लगा दी.
इससे पहले रजत पाटीदार ने लखनऊ के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और अपने आईपीएल करियर की पहली सेंचुरी जमाई, जिसके दम पर आरसीबी की टीम 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 207 रन बनाने में सफल रही. रजत 112 रन बनाकर नाबाद रहे, तो दिनेश कार्तिक ने भी 23 गेंदों में 37 रन कूटे.
रजत और कार्तिक ने आखिरी के पांच ओवरों में 84 रन ठोके जिसके बूते बैंगलोर स्कोर बोर्ड पर बड़ा टोटल खड़ा करने में सफल रही. इस हार के साथ ही लखनऊ का आईपीएल 2022 में सफर खत्म हो गया है, जबकि 27 मई को आरसीबी की टक्कर राजस्थान रॉयल्स के साथ दूसरे क्वालिफायर में होगी.