आईपीएल में पहली बार उतरने जा रही लखनऊ सुपर जायंट्स ने इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन के लिए अपनी जर्सी लॉन्च कर दी है. टीम ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें मशहूर रैपर बादशाह एक धांसू सॉन्ग के साथ जर्सी को लॉन्च करते हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में कप्तान केएल राहुल और आरपीएसजी ग्रुप के मालिक संजीव गोयनका भी नजर आ रहे हैं.
लखनऊ की टीम को टूर्नामेंट के अपने पहले मुकाबले में 28 मार्च को गुजरात टाइटंस के साथ भिड़ना है. मेगा ऑक्शन में टीम ने जेसन होल्डर, क्विंटन डिकॉक समेत कई धाकड़ खिलाड़ियों को जोड़ा है. कागज पर लखनऊ की टीम काफी दमदार नजर आ रही है और टीम को खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है.
Disclaimer: Editorji is part of RP-Sanjiv Goenka Group