आईपीएल 2022 में जीत की हैट्रिक लगा चुकी लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाड़ियों ने प्रैक्टिस सेशन में जमकर पसीना बहाया. वीडियो में दीपक हुड्डा और कर्ण शर्मा नेट्स में जोरदार शॉट्स लगाते हुए दिखाई दिए और वहीं, असिस्टेंट कोच विजय दहिया दीपक को बैटिंग के गुण सीखाते हुए भी नजर आए.
अभी तक खेले गए तीनों ही मैचों में प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने में नाकाम रहे कर्ण शर्मा ने कहा कि वह इसको लेकर ज्यादा सोचते नहीं हैं, पर वह मौका मिलने पर जोरदार प्रदर्शन करने के लिए तैयार हैं.
वहीं, दीपक हुड्डा के मुताबिक टीम के सभी खिलाड़ी कॉन्फिडेंट हैं और हर मुकाबले में जीत दर्ज करने के लिए देख रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर टीम इसी तरह के प्रदर्शन को जारी रखने में सफल रही तो पहली बार ही ट्रॉफी पर कब्जा करने सफल रहेगी.
Disclaimer: Editorji is part of RP-Sanjiv Goenka Group