आईपीएल 2022 में लखनऊ सुपर जायंट्स का प्रदर्शन शानदार रहा है. टीम ने खेले 10 मैचों में से 7 में जीत का स्वाद चखा है और टीम प्वॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर काबिज है. केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करने की दहलीज पर खड़ी है. केकेआर के खिलाफ होने वाले मैच से पहले टीम ने प्रैक्टिस सेशन में जमकर पसीना बहाया. कोलकाता के खिलाड़ी भी इस दौरान मैदान पर नजर आए.
मुंबई के खिलाफ गुजरात ने गंवाया जीता हुआ मैच, सहवाग-पीटरसन ने लगाई हार्दिक-तेवतिया की जमकर क्लास
मार्कस स्टोयनिस ने बताया कि वह केकेआर में मौजूद अपने नेशनल टीम के खिलाड़ी आरोन फिंच, पैट कमिंस के खिलाफ खेलने को लेकर काफी बेकरार हैं और दमदार प्रदर्शन करना चाहते हैं. स्टोयनिस से जब पूछा गया कि वो आखिरी ओवरों में बल्लेबाजी या गेंदबाजी किसको ज्यादा एन्जॉय करते हैं, तो उन्होंने बैटिंग को अपनी पहली पसंद बताया.
वहीं, कोच एंडी फ्लावर ने कहा कि लखनऊ टीम की निगाहें प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करने पर है और केकेआर के खिलाफ होने वाला अगला मुकाबला इस लिहाज से काफी अहम रहने वाला है.