लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपने विजय अभियान को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ भी जारी रखा है. केएल राहुल की अगुवाई में लखनऊ ने हैदराबाद को रोमांचक मुकाबले में 12 रनों से हराया. यह तीसरी मैच में लखनऊ की लगातार दूसरी जीत है.
वहीं, हैदराबाद को लगातार दूसरे मैच में हार झेलनी पड़ी है। 170 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए हैदराबाद की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 157 रन ही बना सकी. टीम की ओर से राहुल त्रिपाठी ने सर्वाधिक 44 रनों की पारी खेली, जबकि निकोलस पूरन 34 रनों का योगदान दिया.
आवेश खान ने गेंद से कहर बरपाते हुए हैदराबाद के चार बड़े बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई. वहीं, आईपीएल 2022 में अपना पहला मैच खेल रहे जेसन होल्डर ने भी 3 विकेट चटकाए. इससे पहले लखनऊ ने कप्तान केएल राहुल की 68 और दीपक हुड्डा की 51 रनों की पारी के दम पर 20 ओवर में 7 विकेट गंवाकर 169 रन बनाए.
लखनऊ ने अपने शुरुआत तीन विकेट महज 27 के स्कोर पर गंवा दिए थे. इसके बाद राहुल और हु्ड्डा ने चौथे विकेट के लिए 87 रनों की पार्टनरशिप जमाई. जिसके दम पर लखनऊ की टीम 7 विकेट खोकर 169 रन बनाने में सफल रही.
Disclaimer: Editorji is part of RP-Sanjiv Goenka Group