रोमांचक मुकाबले में आयुष बदोनी एकबार फिर लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए मसीहा साबित हुए. आयुष ने चौका और छक्का लगाते हुए लखनऊ को इस सीजन की लगातार तीसरी जीत दिलाई. दिल्ली से मिले 150 रनों के लक्ष्य को टीम ने 4 विकेट खोकर हासिल किया.
क्विंटन डिकॉक का बल्ला एकबार फिर जमकर बोला और उन्होंने 52 गेंदों में 80 रनों की विस्फोटक पारी खेली. गेंदबाजी में दिल्ली की ओर से कुलदीप यादव ने दो विकेट झटके.
इससे पहले टॉस गंवाने के बाद बैटिंग करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स ने 3 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 149 रन लगाए. टीम की ओर से पृथ्वी शॉ ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए महज 34 गेंदों में 61 रनों की विस्फोटक पारी खेली. वहीं, कप्तान ऋषभ पंत ने 39 और सरफराज खान 36 रन बनाकर नाबाद रहे. गेंदबाजी में लखनऊ की ओर से रवि बिश्नोई ने 4 ओवर में महज 22 रन खर्च करते हुए दो बड़े विकेट झटके.
Disclaimer: Editorji is part of RP-Sanjiv Goenka Group