आईपीएल 2022 के प्वॉइंट्स टेबल में नंबर एक की कुर्सी के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स की भिड़ंत गुजरात टाइटंस के साथ मगंलवार रात पुणे के एमसीए स्टेडियम में होनी है. इस मुकाबले में जीत दर्ज करने वाली टीम प्लेऑफ में अपनी जगह भी पक्की कर लेगी.
इस बड़े मुकाबले से पहले लखनऊ के खिलाड़ियों ने प्रैक्टिस सेशन में जमकर पसीना बहाया. बल्ले और गेंद दोनों से लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे क्रुणाल पांड्या गौतम गंभीर के साथ टाइम बिताते नजर आए. वहीं, जेसन होल्डर, मनीष पांडे समेत कई खिलाड़ी एक दूसरे के साथ मस्ती करते हुए भी दिखाई दिए.
लखनऊ ने इस सीजन अभी तक 11 मैच खेले हैं, जिसमें से टीम ने 8 में जीत दर्ज की है, जबकि महज तीन मैचों में टीम को हार का मुंह देखना पड़ा है. आखिरी मुकाबले में लखनऊ ने कोलकाता को 75 रनों से रौंदते हुए प्वॉइंट्स टेबल में नंबर एक की पोजीशन पर कब्जा जमाया था.