IPL 2022: आईपीएल 2022 के सातवें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स की भिड़ंत चेन्नई सुपर किंग्स से होगी. दोनों ही टीमों ने सीजन का आगाज हार के साथ किया है. लखनऊ को गुजरात के हाथों हार झेलनी पड़ी थी, तो केकेआर के आगे सीएसके की एक नहीं चल सकी थी. ऐसे में इस मुकाबले में दोनों टीमें सीजन की पहली जीत दर्ज करने के इरादे से मैदान पर उतरेंगी.
गुजरात के खिलाफ केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ का टॉप ऑर्डर बुरी तरह से फेल रहा था. हालांकि, दीपक हुड्डा और आयुष बदोनी की दमदार पारी से टीम ने थोड़ी राहत जरूर ली होगी. गेंदबाजी में लखनऊ के लिए चमीरा ने लाजवाब प्रदर्शन किया था, लेकिन आवेश खान और रवि बिश्नोई उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सके थे.
LSG vs CSK, IPL 2022 Live Cricket Score
दूसरी ओर, चेन्नई का बैटिंग ऑर्डर भी कोलकाता के खिलाफ बुरी तरह से फ्लॉप हुआ था. टीम की ओर से महज धोनी ही कुछ हद तक लय में नजर आए थे. वहीं, ड्वेन ब्रावो को छोड़कर टीम का कोई गेंदबाज भी खास कारगर नजर नहीं आया था.
LSG संभावित प्लेइंग 11 :KL Rahul (c),Quinton de Kock, Evin Lewis, Manish Pandey, Deepak Hooda, Ayush Badoni, Krunal Pandya, Dushmantha Chameera, Mohsin Khan, Ravi Bishnoi, Avesh Khan.
Chennai Super Kings संभावित प्लेइंग XI: Ruturaj Gaikwad, Devon Conway, Robin Uthappa, Moen Ali, Ambati Rayudu, Ravindra Jadeja (C), MS Dhoni, Shivam Dube, Dwayne Bravo, Adam Milne, Tushar Deshpande.
चेन्नई सुपर किंग्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स के मुकाबले की शुरुआत शाम 7 बजकर 30 मिनट से होगी. टॉस आधे घंटे पहले यानी 7 बजे होगा.
Disclaimer: Editorji is part of RP-Sanjiv Goenka Group