आईपीएल 2024 शुरू होने के बाद से ही विराट कोहली की बल्लेबाजी पर लगातार सवाल उठते रहे हैं, जहां लोगों ने उनकी स्ट्राइक रेट पर जमकर बातें की. इस मुद्दे पर अब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज मैथ्यू हेडन का बयान सामने आया है.
हेडन का मानना है कि विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों को सलाह नहीं देना चाहिए. ऐसे खिलाड़ियों का खेल वक्त के साथ खुद ब खुद बेहतर होता जाता है. उन्होंने कहा, 'फैंस के लिहाज से देखूं तो विराट कोहली की स्ट्राइक रेट चर्चा का विषय रहा है, लेकिन इस बात में कोई शक नहीं कि वह शानदार बल्लेबाज हैं. खासकर, तकनीकी तौर पर विराट कोहली का कोई जवाब नहीं है. लिहाजा तीनों फॉर्मेट में वह बेहतरीन बल्लेबाज हैं.
बता दें कि इस सीजन में विराट के बल्ले से 154 की स्ट्राइक रेट से रन निकले हैं और वह टूर्नामेंट में 634 रनों के साथ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं.