2 अप्रैल को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज मयंक यादव ने 156.7 किलोमीटर प्रतिघंटे की स्पीड से बॉल फेंककर आईपीएल 2024 का रिकॉर्ड बना दिया. मयंक की इस उपलब्धि ने एकदम से उन्हें सुर्खियों में ला दिया. मयंक आईपीएल इतिहास के पहले ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने शुरुआती दो मैचों में प्लेयर ऑफ द मैच मिला है. मयंक की इस मुकाम तक पहुंचने की यात्रा काफी मेहनत से भरी रही है.
आईपीएल 2022 की नीलामी में उन्हें एलएसजी ने ड्राफ्ट किया था. उन्होंने अब 'एडिटरजी' के विक्रम चंद्रा के साथ एक खास बातचीत में काफी खुलासे किए. उन्होंने कहा, 'आईपीएल के लिए सिलेक्ट होने पर मैं काफी खुश था, लेकिन उससे पहले उतना ही नर्वस भी था. मुझे टी-20 क्रिकेट खेलने का कोई अनुभव नहीं था और मैंने केवल कुछ वनडे मैच ही खेले थे. मेरा पहला विचार यह था कि मैं अपने आप को इस फॉर्मेट के लिए कैसे तैयार कर सकता हूं. एलएसजी के पहले साल में मुझे कोचिंग स्टाफ और सीनियर प्लेयर्स से अपनी गेंदबाजी के बारे में कई नई चीजें सीखने को मिलीं और इससे मुझे अब भी मदद मिल रही है.'
बता दें कि मयंक के पास इतनी प्रतिभा होने के बाद भी उनकी आईपीएल यात्रा आसान नहीं रही है. 2022 में एलएसजी टीम में शामिल होने के बाद उन्हें आईपीएल डेब्यू करने के लिए दो साल तक इंतजार करना पड़ा, जिसमें चोट के चलते आईपीएस 2023 का पूरा सीजन मिस करना भी शामिल है. हालांकि इस सीजन ने उन्होंने अपनी धमाकेदार बॉलिंग से इसकी भरपाई कर ली है. उनकी गेंदबाजी सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर के लोगों के लिए चर्चा का विषय बन गई है.