Mayank Yadav Exclusive: कैसे शुरू हुई क्रिकेट जर्नी की शुरुआत, मयंक यादव की जुबानी

Updated : Apr 05, 2024 18:19
|
Editorji News Desk

नई दिल्ली के 21 साल के तेज गेंदबाज मयंक यादव इस समय भारतीय क्रिकेट में चर्चा का विषय बन गए हैं. उनका चर्चा में रहने की वजह उनका आईपीएल 2024 में लखनऊ सुपर जाइंट्स के लिए असाधारण प्रदर्शन है. मयंक इस सीजन में बल्लेबाजों के लिए अबूझ पहेली बने हुए हैं, जहां उनकी तेज गेंदबाजी लगातार टीम को जीत दिला रही है. उनकी गेंदबाजी का ही कमाल है कि वह आईपीएल के इतिहास में शुरुआती दो मैचों में मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मैच में तो कमाल ही कर दिया, जहां उन्होंने 156.7 किलोमीटर प्रतिघंटे की स्पीड से गेंद फेंकी.

Mayank Yadav Exclusive: LSG में चुने जाने पर नर्वस महसूस कर रहे थे मयंक यादव, क्रिकेटर ने खुद किया खुलासा

इस डिलीवरी ने आईपीएल 2024 की सबसे तेज बॉल का रिकॉर्ड बनाया. उन्होंने अब एडिटरजी के विक्रम चंद्रा के साथ खास बातचीत की और अपने करियर को लेकर काफी चीजें शेयर की. उन्होंने कहा, 'जब मैं 9 साल का था तब मैंने क्रिकेट खेलना शुरू किया. मैं अपने दोस्तों के साथ एक पार्क में खेलता था और फिर दिल्ली में एक स्थानीय क्रिकेट अकैडमी में शामिल हो गया और वहां चार साल तक खेला.'

उन्होंने आगे कहा, '14 साल की उम्र में मैं सॉनेट क्रिकेट क्लब में शामिल हो गया, जहां मेरे कोच तारक सिन्हा मुझसे बहुत प्रभावित थे. मैं सीनियर लोगों के साथ खेलता था और उन्हें मेरी बॉलिंग का सामना करने में काफी दिक्कतें आती थीं. मैं हमेशा सीनियर टीम में खेलता था और किसी एज कैटेगरी में नहीं खेलना चाहता था. मयंक की अधिक अनुभवी खिलाड़ियों के खिलाफ खुद को चुनौती देने के दृढ़ संकल्प ने उनकी महत्वाकांक्षा को आगे बढ़ाने में मदद की. यही वजह है कि कुछ ही समय में उनका नाम मौजूदा समय में सभी की जुबां पर चढ़ गया है.

Mayank Yadav

Recommended For You

editorji | खेल

क्या जसप्रीत बुमराह भी लेंगे टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास? तेज गेंदबाज ने खुद कर दिया क्लियर

editorji | खेल

हार्दिक तुम इसके हकदार हो... खलनायक से नायक तक का सफर, याद रखी जाएगी ऐसी वापसी

editorji | खेल

विराट कोहली ने जसप्रीत बुमराह को बताया दुनिया का आठवां अजूबा, बोले- उन्हें राष्ट्रीय धरोहर घोषित कर दो

editorji | खेल

'15 साल में रोहित को इतना इमोशनल कभी नहीं देखा', विराट ने किया 'हिटमैन' को लेकर बड़ा खुलासा

editorji | भारत

Victory Parade: टीम इंडिया की विक्ट्री परेड के दौरान कई फैंस घायल! ये मंजर आपको हिलाकर रख देगा, Video