Mayank Yadav Exclusive: लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज मयंक यादव ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 में पिछले दो मैचों में लगातार 150 से ज्यादा की स्पीड से गेंदबाजी करके भारतीय तेज गेंदबाजी के खेमे में तूफान लाकर रख दिया है. दिल्ली के मूल निवासी मयंक ने अपने आईपीएल डेब्यू में पंजाब किंग्स के खिलाफ 3 विकेट लेकर एलएसजी की जीत में अहम भूमिका निभाई थी.
वहीं आरसीबी के खिलाफ अपने दूसरे आईपीएल मैच के दौरान ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ग्लेन मैक्सवेल और कैमरून ग्रीन को पवेलियन भेजकर अपनी गति और सटीक गेंदबाजी से एक बार फिर करिश्मा करके दिखाया था.
दो साल चोट के चलते आईपीएल को मिस करने वाले इस तेज गेंदबाज ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 156.7 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद की थी और इसके साथ वह इस सीजन में सबसे तेज गेंद फेंकने वाले सबसे तेज गेंदबाज भी बन गए. मयंक को अपने इस शानदार प्रदर्शन के बलबूते दोनों ही मैचों में 'प्लेयर ऑफ द मैच' से भी सम्मानित किया गया. यादव अपने पहले दो मैचों में लगातार दो बार इस अवॉर्ड को जीतने वाले इकलौते खिलाड़ी भी बन गए.
एडिटरजी के विक्रम चंद्रा के साथ एक खास इंटरव्यू में मयंक यादव ने दोनों मैचों में 'प्लेयर ऑफ द मैच' अवॉर्ड जीतने पर खुलकर बात की.
मयंक ने इसे लेकर कहा, "यह वास्तव में बहुत अलग अहसास था और मैंने अपने पहले गेम में प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार जीतने की उम्मीद नहीं की थी. दूसरे मैच मे मैंने सोचा कि पहले गेम में मेरे प्रदर्शन के कारण हर किसी को मुझसे बहुत उम्मीदें होंगी, इसलिए मैं टीम और खुद के लिए अच्छा प्रदर्शन करना चाहता था और इसमें भी अच्छा प्रदर्शन हुआ और मैंने दूसरे गेम में फिर से यह अवॉर्ड जीता, तो कुल मिलाकर, काफी अच्छा लगा. "
Mayank Yadav Exclusive: T20 या टेस्ट क्रिकेट? मयंक यादव ने अपने अल्टीमेट गोल को लेकर कही ये बात