Mayank Yadav Exclusive: मयंक यादव ने पिछले शनिवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ आईपीएल में अपना शानदार डेब्यू किया था. अपने पहले ही मैच में इस 21 साल के तेज गेंदबाज ने 27 रन देकर 3 विकेट हासिल किए थे. इस दौरान मयंक ने 155.8 किमी/घंटा की स्पीड से गेंद फेंककर सभी को चौंका कर रख दिया था. इसके बाद उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' भी चुना गया था .
वहीं अपने अगले मुकाबले में मयंक ने फिर से गेंद से जादू बिखेरते हुए 156.7 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंककर अपनी पिछली सबसे तेज गेंद का रिकॉर्ड तोड़ दिया था. आरसीबी के खिलाफ इस युवा गेंदबाज ने अपने 4 ओवर के स्पेल में महज 14 रन देकर 3 विकेट हासिल किए थे और एक बार फिर एलएसजी की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. मैच की समाप्ति के बाद लगातार दूसरी बार मयंक को 'प्लेयर ऑफ द मैच' से सम्मानित किया गया था.
मयंक यादव ने हाल ही में एडिटरजी से विक्रम चंद्रा से बात की और अपने इंटरव्यू के दौरान मयंक यादव ने अपने 'अल्टीमेट गोल' के बारे में खुलकर बात की. मयंक ने कहा, "मैं हमेशा देश के लिए खेलने की इच्छा रखता हूं लेकिन इस समय मेरा पूरा फोकस आईपीएल के आगामी मैचों पर है"
क्रिकेट में उनके पसंदीदा फॉर्मेट के बारे में पूछे जाने पर मयंक ने कहा, "मेरा ध्यान रेड बॉल क्रिकेट खेलने पर है और मैं खुद को इसके लिए तैयार कर रहा हूं, टी20 भी मेरे दिमाग में है, लेकिन मैं ज्यादा लंबे समय तक टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहता हूं."
PBKS vs GT: 'मुझे शशांक पर भरोसा था...', आशुतोष शर्मा ने बांधे शशांक सिंह की तारीफों के पुल