पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे चल रही दिल्ली और मुंबई मंगलवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आमने-सामने होंगे. दोनों ही टीमों को संतुलित टीम बनाने के लिए जूझना पड़ रहा है.
रोहित शर्मा की टीम का आईपीएल 2023 अभियान बेहद खराब रहा है और उन्होंने अब तक खेले गए दोनों मैच हारे हैं. दोनों हार मुंबई के लिए एक बड़ा झटका थीं, क्योंकि टीम दोनों में ही हर विभाग में कमजोर दिखाई दी.
लेकिन दिल्ली का हाल मुंबई से भी बुरा है.
दिल्ली को अब तक तीनों मैच में एकतरफा हार का सामना करना पड़ा है. टीम की ओर से कप्तान डेविड वार्नर के बल्ले से सिर्फ रन निकले हैं लेकिन उनका स्ट्राइक रेट टीम के लिए चिंता का विषय है.
गेंदबाजी में भी सितारों से सजी टीम की ओर से किसी ने भी अब तक कोई खास कमाल नहीं किया है.
दिल्ली के कोच रिकी पोंटिंग ने स्वीकार किया है कि वे प्रतियोगिता में शामिल होने से काफी दूर हैं और उनके द्वारा इस्तेमाल किए गए टीम संयोजन अब तक काम नहीं कर पाए हैं.
टीम न्यूज
दिल्ली के लिए तेज गेंदबाजी में दो विकल्प मौजूद है. दक्षिण अफ्रीका के लुंगी एनगिडी और बांग्लादेश के मुस्ताफिजुर रहमान चयन के लिए उपलब्ध हैं.
MI के हेड कोच मार्क बाउचर ने जोफ्रा आर्चर की फिटनेस पर अपडेट दी है कि 28 वर्षीय खिलाड़ी को एक छोटी सी निगल इंजरी हो गई है और मेडिकल टीम उनकी देखभाल कर रही है.
Weather Forecast
मौसम की बात करें तो दिल्ली में धूप खिली रहेगी और बारिश की न के बराबर संभावना है.
हेड टू हेड
मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स अब तक 32 बार एक दूसरे से भिड़ चुके हैं जिसमें मुंबई ने 17 और दिल्ली ने 15 बार बाजी मारी है. इन दोनों के बीच IPL 2022 में खेले गए पिछले मैच में मुंबई ने 5 विकेट से जीत दर्ज की थी.
संभावित Playing XI
दिल्ली कैपिटल्स
Prithvi Shaw, David Warner (c) , Manish Pandey, Mustafizur Rahman, Lalit Yadav, Axar Patel
Rovman Powell, Abishek Porel, Anrich Nortje, Mukesh Kumar
मुंबई इंडियंस
Rohit Sharma (c), Ishan Kishan, Cameron Green, Suryakumar Yadav, Tilak Varma, Arshad Khan, Tim David, Tristan Stubbs, Hrithik Shokeen, Piyush Chawla, Jofra Archer