इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन का बड़ा बयान सामने आया है. वॉन का कहना है कि इंग्लैंड के प्लेयर्स को टी-20 वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिए पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज खेलने की बजाय आईपीएल में खेलना चाहिए था.
एक पॉडकास्ट पर बातचीत करते हुए वॉन ने कहा, "मुझे लगता है कि आप सभी खिलाड़ियों को घर भेजकर ट्रिक को मिस करेंगे. मेरे हिसाब से विल जैक्स, फिल सॉल्ट और खासतौर पर बटलर को दबाव,दर्शक और उम्मीदों से भरे आईपीएल के एलिमिनेटर मैच में खेलना चाहिए था. इस बात पर मैं बहस करना चाहता हूं कि आप पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 सीरीज खेलने से बेहतर तैयारियां आईपीएल में खेलकर कर सकते थे."
बता दें कि पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 सीरीज में हिस्सा लेने के लिए इंग्लैंड के सभी प्रमुख खिलाड़ी घर लौट गए थे और आईपीएल के प्लेऑफ मैचों में खेलते हुए दिखाई नहीं दिए थे.