ऋषभ पंत की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स के लिए टेंशन वाली खबर सामने आ रही है, जहां टीम के स्टार ऑलराउंडर मिचेल मार्श हैमस्ट्रिंग की चोट के इलाज के लिए ऑस्ट्रेलिया वापस लौट गए हैं. मार्श अब पूरी तरह ठीक होने के बाद ही भारत लौटेंगे.
MS Dhoni की एक झलक के लिए फैन ने कर दी हद पार, 3 बेटियों की स्कूल फीस से खरीदी 64 हजार की टिकट
मार्श को कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले गए मैच में बॉलिंग करते समय उन्हें चोट लग गई थी. इस मैच में वह बैटिंग भी करने आए थे, लेकिन बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए थे. मार्श इस मैच के बाद से ही टीम के लिए कोई मैच नहीं खेले हैं.
पिछले हफ्ते दिल्ली के असिस्टेंट कोच प्रवीण आमरे ने मिशेल मार्श की चोट पर चिंताजनक अपडेट दिया था और कहा था कि वह स्कैन के लिए गए हैं और एक हफ्ते में रिपोर्ट देंगे. मार्श आईपीएल के मौजूदा सीजन में बल्ले से छाप छोड़ने में असफल रहे हैं. उन्होंने चार मैचों में 20, 23, 18 और जीरो का स्कोर किया है. सिर्फ बल्लेबाजी ही नहीं, बल्कि गेंदबाजी में भी उनका बुरा हाल है, जहां उनके नाम सिर्फ एक विकेट है.