दिल्ली कैपिटल्स के खेमे में कोरोना विस्फोट हुआ है. टीम के स्टार ऑलराउंडर मिचेल मार्श की आरटी-पीसीआर टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. 'पीटीआई' की खबर के अनुसार दिल्ली के खेमे में दो अन्य स्पोर्ट स्टाफ मेंबर भी कोरोना की चपेट में आए हैं और मार्श समेत सभी को आइसोलेट कर दिया गया है.
CSK vs GT: David Miller और Rashid ने छीनी CSK के हाथों से जीत, रोमाचंक मैच में गुजरात ने मारा मैदान
कंगारू ऑलराउंडर अब दिल्ली के लिए अगले 10 दिन सिलेक्शन के लिए उपलब्ध नहीं होगा. दिल्ली कैपिटल्स ने ट्विटर पर जानकारी देते हुए बताया कि मार्श को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.
हालांकि, आईपीएल फैन्स के लिए अच्छी खबर यह है कि दिल्ली के बाकी प्लेयर्स की रिपोर्ट कोविड निगेटिव आई है. गौरतलब है कि सबसे पहले टीम के फिजियो पैट्रिक फरहार्ट कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे.
हालांकि, 'पीटीआई' के साथ बातचीत करते हुए बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बताया कि पंजाब और दिल्ली के बीच बुधवार को होने वाले मुकाबले पर कोई खतरा नहीं है और वह तय कार्यक्रम के मुताबिक ही खेला जाएगा.