आईपीएल 2024 के पहले क्वालिफायर में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मिचेल स्टार्क ने अपनी रफ्तार के दम पर जमकर कहर बरपाया. स्टार्क की आग उगलती गेंदों के आगे एसआरएच के बल्लेबाजों ने पूरी तरह से घुटने टेक दिए.
मिचेल स्टार्क ने मैच के पहले ही ओवर में आईपीएल 2024 में बल्ले से कोहराम मचा रहे ट्रेविस हेड को बिना खाता खोले पवेलियन की राह दिखाई. स्टार्क के हाथ से निकली गेंद हवा में लहराई और हेड चारों खाने चित हो गए.
बॉल ने हवा में काटा बदला और हेड का ऑफ और लेग स्टंप दो बार गुलाटी खाकर दूर जाकर गिरा. हेड लगातार दूसरे मैच में लेफ्ट आर्म फास्ट बॉलर के खिलाफ डक पर चलते बने हैं.