आईपीएल 2022 में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ होने वाले मुकाबले से पहले चेन्नई सुपर किंग्स के लिए गुड न्यूज आई है. टीम के स्टार ऑलराउंडर मोईन अली दूसरे मैच में सिलेक्शन के लिए उपलब्ध होंगे.
IPL 2022: Rohit Sharma से हुई मैदान पर बड़ी गलती, जुर्माने के तौर पर भरनी होगी अब मोटी रकम
वीजा में हुई देरी के चलते मोईन शुक्रवार को सीएसके से जुड़े थे और उसके बाद इंग्लिश ऑलराउंडर को अपना तीन दिन का क्वारंटाइन पूरा करना था.
जिसके चलते वह केकेआर के खिलाफ हुए सीजन के पहले मैच में चेन्नई की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बन सके थे. मोईन ने पिछले सीजन सीएसके को चैंपियन बनाने में अहम किरदार निभाया था.
उन्होंने 15 मुकाबलों में 137 के दमदार स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 357 रन कूटे थे. वहीं, गेंदबाजी में उन्होंने 6 विकेट चटकाए थे. चेन्नई को पहले मैच में केकेआर के हाथों 6 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी.