फुटबॉल क्लब मोहन बागान के जनरल सेक्रेट्री देबाशीश दत्ता ने प्रेस रिलीज जारी कर KKR मैनेजमेंट पर निशाना साधा है. देबाशीश दत्ता ने कहा कि KKR मैनेजमेंट ने लखनऊ और कोलकाता के मैच में मोहन बागान की जर्सी पहने हुए कुछ क्रिकेट फैंस को ईडन गार्डन्स स्टेडियम में एंट्री नहीं करने दी. देबाशीश ने कहा कि मोहन बागान के सपोर्टर्स के लिए ये मैच काफी अहम था क्योंकि LSG नई हरी और मरून रंग की जर्सी में ग्राउंड पर उतरी थी लेकिन KKR मैनेजमेंट ने क्लब के फैंस की फ्रीडम को कम कर दिया क्योंकि उन्हें मोहन बागान की जर्सी पहने हुए एंट्री देने से मना कर दिया गया.
IPL 2023 POINTS TABLE: गुजरात ने तोड़ा RCB का सपना, इन 4 टीमों ने बनाई प्लेऑफ में जगह
दत्ता बोले कि फुटबॉल क्लब इस कदम की निंदा करता है क्योंकि उनके इस फैसले से नेशनल क्लब ऑफ इंडिया का अनादर हुआ है साथ ही फैंस की भावनाओं को भी ठेस पहुंची है. किसी को भी किसी की पसंद के खेल में दखल देने का कोई राइट नहीं है.
मालूम हो कि शनिवार के मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम मोहन बागान क्लब को ट्रिब्यूट देने के लिए मरुन और हरे रंग की जर्सी में उतरी थी. बता दें कि लखनऊ सुपर जायंट्स और मोहन बागान दोनों की ही स्वामित्व RPSG ग्रुप के पास है.