IPL 2024: न्यूजीलैंड के अनुभवी बल्लेबाज केन विलियमसन ने कहा है कि उन्हें शुक्रवार से शुरू होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल की किसी भी तरह से मदद करने में बेहद खुशी होगी.
विलियमसन ने पीटीआई से कहा, ‘‘वह (गिल) बेहतरीन खिलाड़ी है और उनके पास अच्छा क्रिकेटिंग दिमाग है. मैं निश्चित तौर पर उसे इस राह पर आगे बढ़ने और अपने फैसले लेने के लिए उत्साहित करूंगा. इसमें कोई संदेह नहीं कि वह भी ऐसा करने की कोशिश करेंगे.’’
हार्दिक पंड्या के मुंबई इंडियंस से जुड़ने के बाद 24 वर्षीय गिल को गुजरात टाइटंस का कप्तान नियुक्त किया गया था. आईपीएल में कप्तानी करना उनके लिए नया अनुभव होगा लेकिन विलियमसन ने कहा कि गिल को जब भी उनकी मदद की जरूरत पड़ेगी, वह हमेशा इसके लिए तैयार रहेंगे.
विलियमसन ने कहा,‘‘मुझे शुभमन की किसी भी तरह से मदद करने में बहुत खुशी होगी और शुभमन भी इस बात को अच्छी तरह से जानते हैं.’’
गुजरात टाइटंस ने 2022 में आईपीएल का खिताब जीता था जबकि इसके एक साल बाद वह उपविजेता रहा था. विलियमसन का मानना है कि गिल टीम को आगे बढ़ाने के लिए पर्याप्त योग्यता रखते हैं.
उन्होंने कहा,‘‘जहां तक टीम और मेरी बात है तो मुझे अपने विचार साझा करना पसंद है. अभी यह लंबा सत्र है और हम सभी इससे सीख लेंगे. शुभमन के लिए यह वास्तव में रोमांचक अवसर है और हम सभी को आगे की चुनौतियों पर ध्यान केंद्रित करने की जरूरत है.’’
IPL 2024: धोनी ने छोड़ी CSK की कप्तानी, रुतुराज गायकवाड़ बने चैन्नई के नए कप्तान