ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज मैथ्यू हेडन ने महेंद्र सिंह धोनी की तारीफ की है. एक कार्यक्रम में हेडन ने कहा कि धोनी एक जादूगर हैं जो हर प्लेयर को सोने में बदल देते हैं. हेडन ने ये भी कहा कि वो काफी कुशल और सकारात्मक कप्तान हैं.
WTC Final से पहले टीम इंडिया की नई किट का हुआ अनावरण, BCCI ने शेयर की क्रिकेटरों की तस्वीरें
हर टारगेट को अचीव करने का एक प्रोसेस होता है और धोनी ने पहले टीम इंडिया के साथ और अब CSK के साथ इसे करके दिखाया है. धोनी की IPL रिटायरमेंट पर हेडन बोले कि मुझे लगता है कि माही अगले साल नहीं खेलेंगे लेकिन वो महेंद्र सिंह धोनी हैं. मालूम हो कि धोनी ने टीम का शानदार नेतृत्व करते हुए CSK को IPL टूर्नामेंट में एंट्री दिलवाई है.