चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी छोड़ने के बाद एमएस धोनी बतौर बल्लेबाज पहली बार मैदान पर उतरे. माही जब क्रीज पर पहुंचे, तो सीएसके की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी और स्कोर बोर्ड पर रन लगे थे महज 61.
IPL 2022: Pant को लेकर Ponting का बड़ा बयान, कहा- IPL में Rohit Sharma की तरह चमकेगा Delhi का कप्तान
इसके बाद धोनी ने नए कप्तान जडेजा के साथ पारी को बखूबी अंदाज में संभाला और टीम के स्कोर को 100 के पार पहुंचाया. लेकिन, असली पिक्चर देखने को मिली आखिरी के तीन ओवर्स में, जहां माही ने केकेआर के गेंदबाजी से जमकर खिलवाड़ किया और 47 रन बटोरे. इंडियन प्रीमियर लीग में धोनी के बल्ले से लंबे समय बाद फिफ्टी निकली है. माही ने आईपीएल में अपना आखिरी अर्धशतक साल 2019 में आरसीबी के खिलाफ जड़ा था.
भले ही धोनी द्वारा सीएसके की कप्तानी छोड़ने पर फैन्स मायूस हुए हों, लेकिन अगर माही का बल्ला इस पूरे सीजन इसी तरह से बोला तो यकीनन हर किसी को इस फैसले पर नाज भी होगा.