IPL 2024: आईपीएल 2024 को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. चैन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल की शुरुआत से ठीक पहले एम एस धोनी की जगह रुतुराज गायकवाड़ को टीम का नया कप्तान बना दिया है. चैन्नई सुपर किंग्स ने आधिकारिक रूप से इस खबर की पुष्टि कर दी है.
इससे पहले आईपीएल 2024 के लिए सभी 10 टीमों के कैप्टन ने फोटोशूट करवाया जिसमें एमएस धोनी नदारद दिखे थे. धोनी की जगह रुतुराज गायकवाड़ फोटोशूट में नजर आए थे जिससे ये अटकलें लगने लगी थीं कि धोनी इस साल आईपीएल में सीएसके की कप्तानी नहीं करेंगे.
CSK vs RCB, IPL 2024: आरसीबी के सामने होगी धोनी से पार पाने की चुनौती, जानें किसका पलड़ा रहा है भारी
इस बात की काफी संभावना है कि ये धोनी का लास्ट आईपीएल होगा ऐसे में रुतुराज गायकवाड़ को ग्रुम करने के लिए धोनी उनके अंडर में आईपीएल खेलेंगे. वहीं इस फोटोशूट में पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन की जगह जितेश शर्मा नजर आए जिसपर पंजाब की टीम ने स्पष्टीकरण दे दिया है कि इस फोटोशूट में उनके उपकप्तान ने मोर्चा संभाला है.
बता दें कि चैन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल 2024 में अपना पहला मैच आरसीबी के खिलाफ 22 मार्च को खेलना है. धोनी आईपीएल के सबसे सफल कप्तान रहे हैं जिनकी कप्तानी में चैन्नई ने 5 बार आईपीएल का खिताब जीता है.