सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मिली जीत के बाद CSK के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने IPL से रिटायरमेंट के संकेत दिए हैं. मैच के बाद धोनी बोले कि ये मेरे करियर का लास्ट फेज है और इसके हर मोमेंट को एन्जॉय करना बेहद जरूरी है. धोनी ने कहा कि जाहिर तौर पर मैं बूढ़ा हो रहा हूं इसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता.
चेपॉक के मैदान पर CSK के सपोर्टर्स से मिले प्यार पर धोनी ने कहा कि यहां आकर अच्छा लगता है, फैंस ने बहुत प्यार दिया और मुझे सुनने के लिए वो हमेशा देर तक स्टेडियम में रुकते हैं. दो साल के बाद फैन्स को यहां आकर देखने का मौका मिला है और यहां खेलना हमेशा से ही खास रहा है. इसके साथ ही धोनी ने मजाकिया अंदाज में कहा कि मुझे बेस्ट कैच का अवॉर्ड नहीं दिया गया जबकि वो एक शानदार कैच थी.
वो बोले कि मैं पोजिशन में नहीं था, उसके बावजूद एडन मार्करम का कैच लपकना कमाल का था. उन्होंने कहा कि लोगों को लगता है कि अगर आप ग्लव्स पहनते हैं तो ये आसान हो जाता है लेकिन मैं आपको बताना चाहता हूं कि ऐसे कैच पकड़ना आसान नहीं होता.