आईपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से मिली हार के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी वापस रांची लौट आए हैं. धोनी को अब यहां अपनी बाइक पर घूमते देखा गया, जिसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है. उनके एक फैन ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें धोनी रांची में बाइक चलाते नजर आ रहे हैं.
IPL 2024: MS Dhoni अगले साल आईपीएल खेलेंगे या नहीं? इसे लेकर सामने आया बड़ा अपडेट
धोनी ने आईपीएल के मौजूदा सीजन में 220.55 की शानदार स्ट्राइक रेट से और 53.67 की औसत से 161 रन बनाए. धोनी कथित तौर पर आईपीएल 2024 के दौरान लगातार पैर के दर्द के बावजूद खेले, जिसके कारण उन्हें 200 से अधिक रनों की स्ट्राइक रेट के बावजूद लॉअर ऑर्डर में लगातार बल्लेबाजी करनी पड़ी.
धोनी को लेकर उम्मीद जताई जा रही है कि इंपैक्ट प्लेयर नियम बरकरार रहने से धोनी को टीम का हिस्सा बने रहने में आसानी होगी. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक धोनी ने सीएसके मैनेजमेंट को अपने रिटायरमेंट प्लान के बारे में कुछ भी नहीं बताया है. सूत्र ने यह भी खुलासा किया कि धोनी ने मैनेजमेंट को सूचित किया कि वह अगले कुछ महीनों में अपने आईपीएल भविष्य के बारे में आखिरी फैसला लेंगे.