MS Dhoni's Best IPL Knocks: एमएस धोनी क्रिकेट जगत में एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी और कप्तानी के दम पर इंटरनेशनल क्रिकेट से लेकर आईपीएल में अपने नाम कई बड़े रिकॉर्ड्स दर्ज किए. भारत को 3 आईसीसी की ट्रॉफी जिताने से लेकर चेन्नई सुपर किंग्स को 5 बार चैंपियन बनाने तक का धोनी का सफर इतना सुनहरा रहा है कि आज उनकी गिनती ऑलटाइम बेस्ट कैप्टन और खिलाड़ियों में की जाती है.
43 साल के धोनी ने आईपीएल 2024 में 14 मैचों में 220.55 की शानदार स्ट्राइक रेट और 53.67 की औसत से 161 रन बनाए हैं. धोनी के बैटिंग स्टाइल को देखकर लगता ही नहीं कि वे इतनी बड़ी उम्र के हैं, लेकिन उनकी ताबड़तोड़ बैटिंग और गेम की समझ को लेकर उनके फैंस दीवाने है.
धोनी ने यूं तो आईपीएल में कई बार अपनी टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए मैच जिताएं, लेकिन उनके द्वारा खेली गई कुछ इन्निंग्स ऐसी भी हैं, जो फैंस के दिलों-दिमाग में हमेशा याद रहेगी. जानें धोनी की आईपीएल में 7 ऐसी करिश्माई इनिंग के बारे में, जिन्होंने सभी के होश उड़ा कर रख दिए.
धोनी vs RCB (84)
आईपीएल 2019 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ एमएस धोनी ने 84 रन की शानदार पारी खेली थी. इस मैच में सीएसके ने आरसीबी की तरफ से मिले 162 रन के लक्ष्य के जवाब में 82 रन पर पांच विकेट गंवा दिए थे. हालांकि, धोनी ने 48 गेंदों में 84 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर टीम को मैच के काफी करीब ला दिया था, लेकिन चेन्नई को इस मुकाबले में 1 रन से हार का सामना करना पड़ा था.
धोनी vs KXIP (79)
धोनी की यादगार पारियों में एक पारी किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) के खिलाफ खेली गई है. जिस मैच में पंजाब किंग्स ने सीएसके को 198 रन का टारगेट दिया था. इस लक्ष्य के जवाब में सीएसके 56 रन के स्कोर पर 3 विकेट गंवा चुकी थी. ऐसे में धोनी ने अंबाती रायडू और फिर रविंद्र जडेजा के साथ अच्छी पार्टनरशिप करते हुए न केवल 44 गेंदों में 79 रनों की विस्फोटक पारी खेली, बल्कि इस मैच को सीएसके की झोली में डाल दिया.
धोनी vs RCB (75)
एमएस धोनी ने आईपीएल 2019 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 75 रनों की नाबाद पारी खेलकर सीएसके की जीत में अहम भूमिका निभाई थी. 27 रन के स्कोर पर 3 विकेट गिर जाने के बाद धोनी ने रैना और ड्वेन ब्रावो के साथ बेहतरीन पार्टनशिप करते हुए 46 गेंदों में चौकों और उतने ही छक्कों की बदौलत ताबड़तोड़ 75 रन बनाए थे. माही की इस पारी की बदौलत सीएसके ने 175 रन बनाए थे. इस लक्ष्य के जवाब में राजस्थान की टीम जवाब में 167 रन ही बना सकी और सीएसके यह मैच 8 रन से जीतने में सफल रही थी.
धोनी vs RCB (70*)
आरसीबी के खिलाफ धोनी ने 2018 में यादगार पारी खेली थी, जिसे शायद ही फैंस कभी भूल पाए. दरअसल, उस मुकाबले में आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 205 रन का स्कोर बोर्ड पर लगाया था. ऐसे में सीएसके की टीम 74 रन पर चार विकेट गंवा चुकी थी. संकट की इस घड़ी में धोनी ने पहले अंबाती रायडू और फिर ड्वेन ब्रावो के साथ बेहतरीन पार्टनशिप करते हुए छक्का लगाकर अपने स्टाइल में गेम को फिनिश करते हुए यह मैच आरसीबी से छीन लिया. इस मैच में धोनी ने 34 गेंदों में 1 चौका और 7 छक्कों की मदद से नाबाद 70 रन बनाए थे.
IPL 2024: बारिश के चलते रद्द हुआ KKR-GT के बीच मैच, टूर्नामेंट से बाहर हुई गुजरात टाइटंस
धोनी vs KXIP (64*)
'धोनी अनहोनी को होनी कर दें.....' ये बात अक्सर आपने सुनी होगी. कुछ ऐसा ही कैप्टन कुल ने 2016 में करके दिखाया, जिसने स्टेडियम में मौजूद दर्शकों से लेकर विरोधी टीम के होश उड़कर रख दिए थे. दरअसल, इस मुकाबले में राइजिंग पुणे सुपर जायंट्स की तरफ से खेलते हुए धोनी ने किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) के खिलाफ 32 गेंदों में 64 रन की मैच जिताऊ पर खेली थी. पंजाब की तरफ से मिले 173 रन के टारगेट के जवाब में राइजिंग पुणे सुपर जायंट्स को जीत के लिए आखिरी ओवर में 23 रन की जरूरत थी. ऐसे में धोनी ने अक्षर पटेल के इस ओवर में 3 छक्के और 1 चौके की मदद से ये रन कूटते हुए अपनी टीम को हैरतंगेज जीत दिलाई थी.
धोनी vs MI (51)
2012 के फाइनल इलिमेनटर में मुंबई इंडियंस के खिलाफ धोनी ने 20 गेंदों में 6 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 51 रनों की अहम पारी खेलकर रोहित की टीम के खिलाफ 187 रनों का लक्ष्य रखा था. इस टारगेट के जवाब में मुंबई की 149 रन पर ढेर हो गई थी. हालांकि, फाइनल मुकाबले में सीएसके को कोलकता नाइट राइडर्स से 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था.
धोनी vs MI (20*)
आईपीएल 2024 के 29वें लीग मैच में धोनी ने सिर्फ 4 गेंदों पर नाबाद 20 रन की पारी खेलकर टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचाया था. इस मैच में धोनी छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए तब पारी के सिर्फ 4 गेंद बची थी. ऐसे में धोनी ने हार्दिक के इस ओवर की इन बाकी 4 गेंदों में शुरूआती 3 गेंदों में छक्कों की हैट्रिक लगाई. जबकि आखिरी गेंद पर उन्होंने 2 रन लिए और तरह सीएसके इस मैच में 20 ओवर में 4 विकेट पर 206 रन बनाए. इस टारगेट के जवाब में मुंबई इंडियंस 186 रन बना सकी और धोनी एक 20 रन की तूफानी पारी मैच के रिजल्ट में जीत का अंतर रही.