कप्तानी को लेकर हमेशा ही धोनी अचानक और चौंकाने वाले फैसले करते आए हैं. एक बार फिर इसी तरह से माही ने अपने फैन्स का दिल तोड़ा है और चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर दिया है. माही के इस फैसले पर सीएसके के सीईओ काशी विश्वनाथ का पहला रिएक्शन सामने आया है.
R Ashwin ने IPL 2022 से पहले दिया बड़ा बयान, अगले सीजन में बतौर कप्तान वापसी कर सकते हैं Virat Kohli
'पीटीआई' के साथ बातचीत करते हुए सीईओ ने माही के इस फैसले का सपोर्ट करते हुए कहा कि अगर धोनी ने यह फैसला लिया है, तो यह जरूर टीम के भले के लिए ही होगा. उन्होंने कहा कि धोनी टीम को गाइड करते आए हैं और वह आगे भी करते रहेंगे. सीएसके के सीईओ ने यह भी साफ किया कि यह चेन्नई को चार ट्रॉफी दिलाने वाले कप्तान का आखिरी सीजन नहीं होगा.
काशी विश्वनाथ ने जडेजा के कप्तान बनने पर भी रिएक्ट किया और कहा कि जड्डू अपने करियर की सबसे बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं. उनके अनुसार जडेजा धोनी की देखरेख में बढ़िया प्रदर्शन करेंगे. वहीं, विश्व क्रिकेट को चौंकाने वाले माही के इस फैसले पर मशहूर कमेंटेटर हर्षा भोगले ने सबसे पहले रिएक्ट किया. उन्होंने लिखा कि यह एक युग का अंत है.