महेंद्र सिंह धोनी की IPL से रिटारयमेंट पर चेन्नई सुपर किंग्स के एक ऑफिसर ने बड़ा अपडेट दिया है. ABP न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक इनसाइडस्पोर्ट से बातचीत में ऑफिसर ने जानकारी दी कि धोनी ने अपनी रिटायरमेंट को लेकर अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं किया है और 2023 के लास्ट में रिटारमेंट लेने के बारे में इन्फॉर्म नहीं किया है. अधिकारी के इस बयान से कयास लगाए जा रहे हैं कि माही इस सीजन के बाद भी येलो आर्मी के लिए खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं. ऑफिसर बोले कि धोनी अपनी जिम्मेदारी दूसरों से बेहतर समझते हैं और फिलहाल फ्रेंचाइजी के पास कैप्टेंसी में ज्यादा ऑप्शन भी नहीं हैं.
IPL 2023: यशस्वी-सैमसन से पार न पा सकी कोलकाता, राजस्थान को मिली 9 विकेट से जीत
उन्होंने बताया कि बेन स्टोक्स इंजर्ड हैं जबकि जडेजा को जब चांस मिला तो वो खुद को साबित नहीं कर सके. चेन्नई सुपर किंग्स के ऑफिसर ने बताया कि 2025 में मेगा ऑक्शन है और इस दौरान हमें ये देखना जरूरी होगा कि हमें कौन से प्लेयर मिलते हैं और हम किसे रिटने कर सकेंगे. उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में धोनी की फिटनेस को लेकर काफी प्रॉब्लम हैं लेकिन हम ये भी समझ रहे हैं कि उनके बाद टीम की कप्तानी कौन करेगा. हम नहीं जानते कि महेंद्र सिंह धोनी कब तक चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा रहेंगे लेकिन हम ये चाहते हैं कि ये लंबे समय तक हो.