आईपीएल 2023 में मुंबई इंडियंस के लिए खेले इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर चोट की वजह से वापस अपने देश लौट चुके हैं. वह चोट के चलते पिछले दो सीजन में सिर्फ 5 मैच ही खेल पाए. कहा जा रहा था कि ऐसा होने के बाद मुंबई की टीम उन्हें रिलीज कर देगी, लेकिन ऐसा नहीं है.
मुंबई की टीम के पास आर्चर के लिए स्पेशल योजना है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, मुंबई की टीम इस खिलाड़ी की सेवा लंबे समय तक लेना चाहती है और यही वजह है कि टीम उन्हें 10 करोड़ से ज्यादा का ऑफर देने को तैयार है.
IPL 2023: दीपक चाहर ने विराट कोहली की विकेट को बताया खास, रोहित शर्मा के सवाल पर दिया ये जवाब
डेलीमेल डॉट कॉम ने बताया है कि मुंबई की टीम जोफ्रा को पूरे साल का कॉन्ट्रैक्ट देने की तैयारी कर रहा है. अगर ऐसा हो जाता है तो फिर इंग्लैंड को इंटरनेशनल क्रिकेट में आर्चर की सेवा लेने के लिए मुंबई की टीम से परमिशन की जरूरत पड़ेगी.
बता दें कि आर्चर इस समय आईपीएल और साउथ अफ्रीका टी20 लीग में ही मुंबई के लिए खेल रहे हैं. अगर उनका कॉन्ट्रैक्ट हो जाता है तो फिर आर्चर मुंबई की तरफ से बाकी सभी लीगों में भी खेल सकेंगे.