इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन की शुरुआत से पहले ही पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस को बड़ा झटका लगा है. टीम के अहम बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ होने वाला पहला मुकाबला मिस कर सकते हैं.
सूर्यकुमार अपने अंगूठे में हुए फ्रैक्चर से अभी तक पूरी तरह से उबर नहीं सके हैं. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई टी-20 सीरीज के दौरान चोट लगी थी, जिसके चलते उनको श्रीलंका सीरीज से बाहर भी बैठना पड़ा था.
बता दें कि सूर्यकुमार उन चार खिलाड़ियों में से एक हैं, जिनको मुंबई की टीम ने मेगा ऑक्शन से पहले रिटेन किया था. मुंबई को टूर्नामेंट के पहले मैच में 27 मार्च को दिल्ली से भिड़ना है.