आईपीएल 2022 में आखिरकार मुंबई इंडियंस के हाथ पहली जीत लगी. रोहित की पलटन ने राजस्थान रॉयल्स को रोमांचक मैच में 5 विकेट से हराया. राजस्थान से मिले 159 रनों के लक्ष्य को मुंबई ने 5 विकेट खोकर 19.2 ओवर में हासिल किया. टीम की ओर से सूर्यकुमार यादव का बल्ला एकबार फिर बोला और उन्होंने 39 गेंदों में 51 रन बनाए. वहीं, तिलक वर्मा ने 35 रनों का योगदान दिया. गेंदबाजी में राजस्थान की ओर से बोल्ट-कृष्णा ने एक-एक विकेट अपने नाम किया.
इससे पहले टॉस गंवाने के बाद बैटिंग करने उतरी राजस्थान की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और टीम जोस बटलर की बदौलत पावरप्ले में 40 रन जोड़ सकी. बटलर शुरुआत में रनों के लिए संघर्ष करते नजर आए, लेकिन उन्होंने ऋतिक शौकीन के एक ओवर में चार छक्के जड़कर मुंबई के खेमे में जरूर खलबली मचाई. हालांकि, ओवर की आखिरी गेंद पर ऋतिक इंग्लिश ओपनर की 52 गेंदों में खेली 67 रनों की आतिशी पारी का अंत करने में सफल रहे.
अंतिम ओवरों में अश्विन द्वारा खेली गई 9 गेंदों पर 21 रनों की विस्फोटक पारी के दम पर राजस्थान 20 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 158 रन स्कोर बोर्ड पर खड़ा करने में सफल रही. राजस्थान की यह 9वें मैच में तीसरी हार है, तो मुंबई ने इतने ही मुकाबले खेलने के बाद पहली जीत का स्वाद चखा है.