आईपीएल 2022 के दूसरे मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जीती हुई बाजी हारने के बाद अब मुंबई इंडियंस के कप्तान को एक और झटका लगा है. दरअसल, दिल्ली के खिलाफ स्लो ओवर रेट के चलते रोहित पर 12 लाख का जुर्माना लगाया गया है. यानी हार के साथ-साथ मुंबई के कप्तान की जेब भी ढीली हुई है.
IPL 2022: Delhi Capitals के लिए आई पाकिस्तान से बुरी खबर, पहली जीत का सारा मजा हुआ किरकिरा
गौरतलब है कि दिल्ली के खिलाफ खेले गए मुकाबले में मुंबई एक समय पर काफी मजबूत स्थिति में दिख रही थी और जीत की तरफ बढ़ रही थी, लेकिन आखिरी के ओवर्स में अक्षर पटेल और ललित यादव की तूफानी बैटिंग के दम पर मुंबई को 4 विकेट से हार का मुंह देखना पड़ा. मुंबई को अपने अगले मुकाबले में अब 2 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स से भिड़ना है.