IPL 2024: हार्दिक पांड्या जब से मुंबई इंडियंस के कप्तान बने हैं, तब से उनके लिए कुछ भी सही नहीं रहा है. सीजन के शुरुआती तीनों मैचों में मिली हार के साथ हार्दिक को फैंस के गुस्से का शिकार होना पड़ रहा है. क्रिकेट मैदान के अंदर से लेकर सोशल मीडिया पर मुंबई इंडियंस के नए कप्तान को जमकर ट्रोल किया जा रहा है.
इस बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर मनोज तिवारी ने मुंबई इंडियंस की कमान एकबार फिर रोहित शर्मा को सौंपे जाने की संभावना जताई है. मनोज तिवारी ने वीरेंद्र सहवाग के साथ मौजूद एक इंटरव्यू के दौरान कहा, 'मेरे ख्याल से हार्दिक पंड्या दबाव में हैं शायद इसलिए हार्दिक पंड्या ने मुंबई के लिए राजस्थान के सामने गेंदबाजी नहीं की. जबकि इससे पहले मैचों में वह करते आए और जब शुरुआत में गेंद स्विंग हो रही थी. उस समय उन्हें गेंदबाजी करनी चाहिए थी. लेकिन दबाव के चलते उन्होंने नहीं की."
तिवारी ने आगे कहा, "मुझे ऐसा एहसास हो रहा है कि ये ब्रेक (रविवार तक) के दौरान मुंबई इंडियंस की फ्रेंचाइजी बड़ा फैसला करते हुए रोहित शर्मा को फिर से कप्तान बना सकती है. क्योंकि जितना भी मैं फ्रेंचाइजी क्रिकेट या फिर उनके मालिकों को मैं समझता हूं तो उन्हें फैसला लेने में हिचकिचाहट नहीं होती है."
IPL 2024: BCCI ने आईपीएल के दो मैचों के शेड्यूल में किया बदलाव, इस फैसले का इन 4 टीमों पर पड़ेगा असर