Mumbai Indians vs Chennai Super Kings: धोनी से जुड़ा एक दिल छू लेने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. रविवार को वानखेड़े में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 4 गेंदों में नाबाद 20 रनों की शानदार पारी खेलने के बाद ड्रेसिंग रूम में जाते समय धोनी को गेंद उठाकर एक फैन को देते हुए स्पॉट किया गया.
ये घटना तब हुई जब सीएसके की पारी खत्म होने के बाद धोनी सीढ़ियों से ऊपर ड्रेसिंग रूम की ओर जा रहे थे. सीढ़ियों पर गेंद देखकर धोनी ने उसे उठाया और अपने कैमियो से प्रशंसकों को खुश करने के बाद एक युवा बच्ची को उस गेंद को देते हुए देखा गया.
वहीं अगर मैच की बात करें तो चैन्नई सुपर किंग्स ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए मुंबई इंडियंस को 20 रनों से शिकस्त दी थी. ये इस सीजन में चैन्नई की तीसरी जीत है. धोनी के कैमियो की बदौलत चैन्नई की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 206 रन बनाए थे.
IPL 2024: रोहित शर्मा का शतक गया बेकार, अपने घर में CSK से 20 रनों से हारी मुंबई
जवाब में मुंबई की टीम निर्धारित 20 ओवर में 186 रन ही बना सकी और मुकाबले को 20 रनों से हार गई. मथीशा पथीराना को गेंद से शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.